पुलिस की हाई-वे पेट्रोलिंग पार्टी के आरक्षकों ने दुर्घटना में घायल को पहुँचाया अस्पताल, पुलिस के मानवीय व्यवहार का दिया उदाहरण

May 29, 2022 Off By Samdarshi News

बस एवं मोटर सायकल के बीच दुर्घटना होने से हुआ था घायल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय अग्रवाल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु लगातर बेहतर प्रयास किये जा रहे है तथा पुलिस मुख्यालय के द्वारा भी जिला ईकाई को दो हाईवे पेट्रोलिंग वाहन आबंटित किया गया है, जो कि लगातार हाई-वे में मुलमुला, अकलतरा से जांजगीर-चांपा तक तथा चांपा से सारागांव-बाराद्वार-सक्ती के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग में लगातार पेट्रोलिंग करते है।

दिनांक 29 मई 2022 को प्रातः हाई-वे पेट्रोलिंग के दौरान जिला जेल के पीछे मुंनुंद रोड में बस एवं मोटर सायकल के मध्य दुर्घटना होने से मोटर सायकल चालक को गंभीर चोट आने की सूचना मिलने पर तत्काल हाई-वे पेट्रोलिंग में तैनात आरक्षक सुमित श्रीवास एवं उमेंश यादव के द्वारा आहत सरजू कुमार साहू निवासी भड़ेसर को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल जांजगीर पहुंचाया गया एवं घटना के संबंध में परिजनों को जानकारी दिया गया। इस प्रकार आरक्षक सुमित श्रीवास एवं उमेश यादव द्वारा तत्परता दिखाते हुये घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर सराहनीय कार्य किया गया।