धर्म गुरूओं का नगर भ्रमण और युवक ने फोटो लेकर फेसबुक में कर दी अभद्र टिप्पणी, शिकायत पर आरोपी भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

May 29, 2022 Off By Samdarshi News

धार्मिक भावना को आहत करने वाला आरोपी जैनेन्द्र कुर्रे पिता व्यासनारायण कुर्रे, उम्र 31 वर्ष निवासी कोरबा भेजा गया जेल, कोतवाली कोरबा पुलिस की कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, प्रार्थी सुधीर जैन पिता डॉ. जी.के.जैन, थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, वह जैन मिलन समिति जिला कोरबा का अध्यक्ष है, जो दिनांक 25.05.2022 को इनका दिगम्बर जैन समाज का पांच जैन मुनि, धर्म गुरू कोरबा प्रवास पर आये हुये थे, जो दिनांक 26. 05.2022 को कोरबा भ्रमण दौरान इनका आरोपी जैनेन्द्र कुर्रे द्वारा फोटोग्राफी कर इनके धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाते हुये भडकाउ शब्द लिखकर फेसबुक मे डाल दिया, जो रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोरबा मे अपराध क्रमांक 496/2022 धारा 295 (ए) भादवि कायम कर आरोपी का पता तलाश मोबाईल लोकेशन के आधार पर किया जाकर आरोपी जैनेन्द्र कुर्रे पिता व्यासनारायण कुर्रे, उम्र 31 वर्ष, को आज दिनांक 29.05.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया। जहां से जेल वारंट मिलने से आरोपी को जेल दाखिल किया गया। इस कार्य मे निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, सउनि मानिक लाल लहरे, प्र.आर. लक्ष्मीकांत खरसन, प्र.आर. माखन लाल पात्रे, आर. नवरतन सिदार, आर. संदीप टंडन, आर. सुखनंदन महंत, आर. गगन जायसवाल, आर मनीष बघेल, आर. परमेश्वर सिंह, आर. आलोक टोप्पो का सराहनीय योगदान रहा।