मनरेगा लोकपाल अपीलीय प्राधिकरण का कार्यालय अब नवा रायपुर में
September 25, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो
रायपुर, राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के अंतर्गत गठित त्रि-सदस्यीय लोकपाल अपीलीय प्राधिकरण का कार्यालय नवा रायपुर, अटल नगर स्थानांतरित हो गया है। नवा रायपुर के सेक्टर-24 में ग्राम झांझ में बने आर.सी.टी.आर.सी. एवं आर.आर.एन.एम.यू. भवन के तृतीय तल में कक्ष क्रमांक 315, 316 एवं 317 में यह कार्यालय संचालित होगा। पहले प्राधिकरण का कार्यालय सिविल लाइंस, रायपुर स्थित विकास भवन में संचालित था। प्राधिकरण में विभाग द्वारा नियुक्त सदस्यद्वय दयाराम राठौर (मोबाइल नम्बर 6266097797) एवं कृष्णा प्रसाद सिन्हा (मोबाइल नम्बर 8120289165) अपनी सेवाएँ देंगे।
ज्ञातव्य हो कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा के अंतर्गत शिकायतों की स्वतंत्र व निष्पक्ष जाँच एवं सुनवाई के लिए लोकपालों की नियुक्ति की गई है। लोकपाल प्राप्त शिकायतों के अन्वेषण के बाद अवार्ड (अधिनिर्णय) पारित करते हैं। इनके द्वारा पारित अवार्ड दिनांक से 15 दिनों के भीतर अवार्ड से व्यथित पक्ष अपनी अपील त्रि-सदस्यीय अपीलीय प्राधिकरण में लिखित रुप में प्रस्तुत कर सकते हैं। प्राधिकरण के द्वारा प्रस्तुत अपीलों पर निर्णय दिया जाता है, जो मूल अवार्ड से जुड़े सभी पक्षों पर बाध्यकारी होता है।