ब्रेकिंग: गुलाब चक्रवात के असर से प्रदेश के कई जिलों में हो सकती है भारी वर्षा, तेज हवाएं भी चलेगी

September 26, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो
जशपुर,
गुलाब चक्रवात आज दिनांक 26 सितम्बर को शाम 6:00 बजे के बाद गोपालपुर और कलिंगपटनम के बीच लैंडफॉल होने की संभावना है। इसी के साथ बस्तर संभाग में हवा और वर्षा दोनों का असर प्रारंभ होगा। आज दिनांक 26 सितंबर को बस्तर संभाग के सभी जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है। कल दिनांक 27 सितंबर को गुलाब चक्रवात कमजोर होकर अवदाब के रूप में बस्तर जिले में प्रवेश कल सुबह होने की संभावना है और यह कल रात तक बीजापुर जिले को पार करने की संभावना बढ़ रही है। इससे कारण 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज हवा चल सकती है। भारी से अति भारी के साथ चरम भारी वाले जिले मुख्यतः सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और बस्तर रहने की संभावना है तथा भारी से अति भारी वर्षा कोडागांव, कांकेर, बालोद, धमतरी और गरियाबंद रहने की संभावना है । साथ ही मध्यम से भारी वर्षा दुर्ग और रायपुर संभाग के अन्य जिलों में भी हो सकता है।