सेवानिवृत्त कर्मचारी के सूने मकान का दरवाजा तोड़कर चोरी करने के आरोपी को कुनकुरी पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, चोरी का माल भी बरामद, अपराध मे प्रयुक्त बईक भी जप्त

June 22, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपी विक्की तिर्की नें घर में अंदर प्रवेशकर रखे लैपटॉप, सोने का मंगलसूत्र, मोबाईल फोन, घड़ी एवं नगदी रकम रू.10,300 /- जुमला कीमती रू. 46,300 /- की चोरी की

आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ सामान लैपटॉप, सोने का मंगलसूत्र, मोबाईल फोन एवं घड़ी बरामद, नगदी रकम को खा-पीकर खर्च कर देना बताया,

थाना कुनकुरी में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 167/2021 धारा 454, 380 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध,

आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सी.जी. 14 एम.पी. 3720 को किया जप्त

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी

प्रकरण के बारे मे जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की दिनांक 13.12.2021 को प्रार्थी रंजीत कुजूर ने थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह सेवानिवृत्त कर्मचारी है, इसका घर गिनाबहार में है। यह दिनांक 12.12.2021 के दोपहर लगभग 12ः00 बजे अपने घर में ताला में लगाकर अपने खेत की तरफ गया था, घर में कोई नहीं था, इसकी पत्नी लगभग 01ः30 बजे वापस घर में आई तो देखी कि उसके घर अंदर में रखा सामान बिखरा पड़ा हुआ था एवं घर के छत के उपर का दरवाजा टूटा हुआ था एवं घर में रखा सामान लैपटॉप, सोने का मंगलसूत्र, मोबाईल फोन, घड़ी एवं नगदी रकम रू.10,300 /- जुमला कीमती रू. 46,300 /- को कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में धारा 454, 380 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  

प्रकरण की विवेचना दौरान सायबर सेल एवं मुखबीर सूचना पर आरोपी के जशपुर थाना क्षेत्र में होने की सूचना मिलने पर थाना कुनकुरी द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण के संदेही आरोपी विक्की तिर्की को उसके निवास से अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर घटना दिनांक समय को उक्त चोरी का अपराध घटित करना स्वीकार किया तथा मेमोरण्डम के आधार पर आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ सामान लैपटॉप, सोने का मंगलसूत्र, मोबाईल फोन एवं घड़ी बरामद किया गया। नगदी रकम को खा-पीकर खर्च कर देना बताया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सी.जी. 14 एम.पी. 3720 को किया जप्त किया। प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी विक्की तिर्की उम्र 23 साल निवासी चौरसिया कालोनी जशपुर को आज दिनांक 22.06.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, स.उ.नि. मानेष्वर साहनी, प्र.आर. 354 कार्तिक भगत, आर. 178 विनोद तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।