आजादी के अमृत महोत्सव पर ग्राम पंचायत तिलई में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

राजनांदगांव, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर स्वच्छता स्थायित्व एवं सुजलाम के तहत 15 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2022 तक विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके तहत राजनांदगांव जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत तिलई में 27 सितंबर 2021 को विकासखण्ड स्तरीय स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त स्थायित्व रखना है।

सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त ग्राम, घरों से निकलने वाले रसोईघर व स्नानागार के जल के कारण होने वाली गंदगी, बीमारी की रोकथाम के लिए घर-घर सामुदायिक स्थल में सोख्ता गढ्ढा का निर्माण, सभी नवीन परिवारों में शौचालय निर्माण, पहले से बने हुए शौचालयों में तकनीकी त्रुटि को सुधार करने के लिए रिट्रोफिटिंग कार्य, घर-घर में कचरा करने वाले एवं गैर जैविक को अलग रखने की व्यवस्था किया जाना है। जिससे गांव स्वच्छ बन सके। 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती को ज्यादा से ज्यादा गांव को ओडीएफ  प्लस घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्री अशोक देवांगन ने की।

इस अवसर पर स्वच्छताग्राहियों तथा कोरोना संक्रमण के दौरान मास्क बनाकर अधिक से अधिक लोगों को मास्क उपलब्ध कराने के लिए स्वसहायता समूह को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी, जनपद पंचायत सदस्य ओमप्रकाश साहू , जनपद पंचायत सदस्य गणेश साहू, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पा गायकवाड़, सरपंच तिलई श्रीमती मथुरा नेताम, सीईओ जनपद पंचायत एस के ओझा, ब्लॉक समन्वयक नंदकिशोर साहू , संकुल समन्वयक धर्मेन्द्र साहू सहित ग्राम पंचायतों से सरपंच, उपसरपंच, पंच, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन, महिला स्वयं सहायता समूह, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!