अग्निपथ योजना के विरुद्ध दिल्ली के सत्याग्रह में सम्मिलित हुए कुनकुरी विधायक एवं संसदीय सचिव यू.डी.मिंज, कहा केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य के साथ कर रही खिलवाड़

June 22, 2022 Off By Samdarshi News

अग्निपथ योजना देश के युवाओं का भविष्य बर्बाद करने तथा देश को असुरक्षित करने की योजना साबित होगी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

अग्निपथ योजना के विरुद्ध दिल्ली में आयोजित सत्याग्रह में संसदीय सचिव व विधायक यू. डी. मिंज शामिल हुए। ज्ञात हो कि कि केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के विरुद्ध दिल्ली के जंतर मंतर पर सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है।जिसमें कांग्रेस के दिग्गज डटे हुए हैं।

संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने कहा कि केंद्र में काबिज भाजपा सरकार द्वारा देश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार अग्निपथ योजना के माध्यम से देश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। चार साल के ठेके पर सेना में भर्ती की योजना से देश की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है। चार साल की नौकरी के बाद भर्ती हुए युवाओं के भविष्य का क्या होगा, यह समझ से परे हैं।

उन्होंने कहा कि नियमित भर्ती पर पाबंदी लगाकर चार साल के ठेके की भर्ती करना देश हित में उचित नहीं है। अग्निपथ योजना देश के युवाओं का भविष्य बर्बाद करने तथा देश को असुरक्षित करने की योजना साबित होगी। इस योजना का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। संसदीय सचिव श्री मिंज ने कहा कि इसी तरह तीन काले कृषि कानूनों के जरिए सरकार ने किसानों को कारपोरेट घरानों के हवाले करने की तरफ कदम बढ़ाया था। इस काले कानून को लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त रहा। जिसे लेकर किसान संगठन शुरू से विरोध करते आ रहे थे।

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान कई किसानों को अपनी जान भी गवानी पड़ी। तब कहीं जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि बिल को वापस लेने का फैसला लिया। अग्निपथ योजना को लेकर भी देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है सरकार जिसके लिये कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है.