कलेक्टर की अध्यक्षता में जशपुर जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक हुई आयोजित, जिले को एनिमिया मुक्त बनाने के सम्बंध में दिए विस्तृत दिशा निर्देश

June 22, 2022 Off By Samdarshi News

एनिमिया मुक्त जशपुर बनाने में सभी विभागों की सहभागिता आवश्यक-कलेक्टर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कॉलेक्टरते के मंत्रणा सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री रंजीत टोप्पो, डीपीएम सुश्री स्मृति एक्का सभी बीएमओ, बीपीएम, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने जिले को एनिमिया मुक्त बनाने के लिए किए जा रहे कार्याे के सम्बंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनीमिया के रोकथाम एवं सही समय में चिन्हांकन एवं उपचार हेतु महाअभियान चलाकर  स्क्रीनिंग किया जा रहा  है। इस कार्य में सभी विभागों की सहभागिता आवश्यक है। सभी विभागों के अंर्तविभागीय समन्वय से ही यह अभियान सफल हो पाएगा। स्कूली बच्चों, किशोरी, युवतियो, गर्भवती महिलाओं का अभियान चलाकर खून जांच की जाएगी, साथ ही उन्हें आयरन की गोलियां प्रदान की जाएगी।

कलेक्टर ने बताया कि एनिमिया मुक्त जशपुर के तहत गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान एवं उनका हिमोग्लोबिन जांच कर संदर्भन एवं प्रबंधन का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा साथ ही मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से  गृह भ्रमण, हमर पारा हमर क्लीनिक , स्वास्थ्य संस्था एवं शिविर के माध्यम से 06 माह से लेकर 05 वर्ष के बच्चे एवं 15 वर्ष से लेकर 49 वर्ष के किशोरियों एवं समस्त महिलाओं का हिमोग्लोबिन जांच करना एवं उपचार की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही विकासखण्ड वार जानकारी जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही।

उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत,एनआरएलएम, आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत कार्यरत महिला कार्यकर्ता द्वारा एवं मितानिन के माध्यम से माहवारी जागरूकता अभियान चलाकर सेनेटरी नेपकिन की उपयोगिता सुनिश्चित कराया जाए। कलेक्टर ने समुदाय स्तर पर आवश्यक पोषण, खान-पान हेतु जागरूकता अभियान चलाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी में 06 माह से लेकर 05 वर्ष के बच्चें तथा धात्री एवं गर्भवती महिलाओं का पोषण अभियान अंतर्गत गर्म भोजन एवं पोषण आहार प्रदाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी स्कूल, आंगनबाड़ी, आश्रम छात्रावास में मुनगा, पपीता सहित अन्य पौधे लगाने की बात कही। जिससे बच्चों को विटामिन, सहित अन्य पोषक तत्व भोज्य पदार्थ के रूप में मिल सके।

इस दौरान सीएमएचओ श्री टोप्पो  ने बताया कि  एनएफएचएस के सर्वे  रिपोर्ट अनुसार जशपुर में किशोरियों एवं समस्त महिलाओं में एनीमिया का प्रतिशत  61.5 प्रतिशत दर्ज की गई है। एनीमिया के रोकथाम एवं सही समय में चिन्हांकन एवं उपचार आवश्यक है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम  02 चरण में संपादित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत  30 जून 2022 तक 15 वर्ष से लेकर 49 वर्ष तक के  लोगो अभियान चलाकर रक्त जांच एवं 01 जुलाई 2022 से 10 जुलाई 2022 तक 06 माह से लेकर 05 वर्ष तक के बच्चों का प्राथमिकता से  हिमोग्लोबिन जांच किया जाएगा।