लोरो धाम पहुँचे संसदीय सचिव यू.डी.मिंज और ग्रहण किया प्रसाद, कहा लोरो हमारे जशपुर जिले की पहचान है
June 27, 2022संसदीय सचिव नें शिव मंदिर लोरो घाट के लिये हाई मास्क सोलर लाइट के लिये दी स्वीकृति
लोरो धाम में जल्द ही बिजली पहुँचने के साथ ही लगेगा ट्रांसफार्मर
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज आज दोपहर लोरो घाट स्थित शिव मंदिर पहुंचे और वहाँ मंदिर प्रांगण में लोरो धाम समिति के सदस्यों से मुलाक़ात की. लोरो धाम के पुजारी ने तिलक लगा कर स्वागत किया. उन्होंने शिव मंदिर का प्रसाद भी ग्रहण किया. इस मौके पर गणेश मिश्रा, राजू श्रीवास्तव, यशवंत सिंह, कमलेश सिँह, आनंद गुप्ता, अभय सोनी, अमर चौधरी, गणेश सिंह, चंदन सिंह, संदीप सिंह, बाल गोविंद जी, विवेक सिंह, जय सिंह, शिव शंभू महली, कमलेश सिन्हा, सुरेंद्र यादव, नीलू सरदार भी उपस्थित रहे.
संसदीय सचिव यू.डी.मिंज ने पुरे मंदिर प्रांगण का जायजा लिया एवं समिति के सदस्यों से मुलाक़ात की. समिति सदस्यों नें बताया कि लोरो घाट स्थित शिव मंदिर लोढ़ा धाम समिति के द्वारा जनता के सहयोग से बनाया गया है. संसदीय सचिव ने मंदिर की सराहना करते हुए कहा कि तत्काल में यहां पर हाई मास्क लाइट लगाने का व्यवस्था करता हूं और ट्रांसफार्मर और बिजली व्यवस्था जितनी जल्द होगी.
उन्होंने कहा कि यहाँ विद्युत की समस्या है. इसलिए तत्काल हाईमास्क सोलर लाइट की स्वीकृति प्रदान की और कहा की जल्द ही यहाँ ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा और बिजली लाइन भी खींची जाएगी. संसदीय सचिव यू.डी.मिंज ने कहा कि लोरो हमारे जशपुर जिले की पहचान है. यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप लोरो धाम और लोरो घाट को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा. उन्होंने कहा की लोरो की खूबसूरत पहाड़ी से बहने वाले जल के संरक्षण हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजा जायेगा और जल्द ही सभी को अच्छी खुश खबरी मिल जाएगी, मैं इसके लिये पूर्व से ही प्रयासरत हूँ.