अज्ञात आरोपियों ने दिया था चोरी की घटना को अंजाम, एक वर्ष की पता-साजी के बाद आरोपी हुए गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर …….जाने पूरा मामला !
July 3, 2022आरोपियों से 8,950/- रुपए नगद के साथ एक मोटर सायकल भी हुई जप्त
थाना उरगा में अपराध क्रमांक 553/21 धारा 457, 380 भादवि हुआ था पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा
थाना उरगा के अज्ञात आरोपी के संबंध में पता साजिश निरंतर किया जा रहा था, जो मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 3 जुलाई 2022 को अज्ञात आरोपी मनीष गुप्ता, सुमित्रा जाटव, भावेश कुमार भास्कर के सकुनत पर जाकर दबिश दिया एवं घटना के संबंध में पूछताछ किया गया. जो बताया कि घटना दिनांक को मशरूका चोरी करना बताए हैं. पृथक-पृथक मेमोरेंडम एवं जब्ती किया गया. जुमला 8,950/- रुपए नगदी एवं आरोपी मनीष गुप्ता से एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो बिना नंबर का कीमत करीबन 15,000/- रुपए को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया है. आरोपियों द्वारा अन्य चोरी किए मशरुका का को जम्मू-कश्मीर में बेचकर रकम को आपस में बैठकर खा पीकर खर्च कर देना एवं जम्मू-कश्मीर रोजी मजदूरी करना बताएं. जिसका पंचनामा तैयार किया गया.
आरोपियों को आज दिनांक 3 जुलाई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन पर संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक बलिराम निराला, आरक्षक 103 ,560, 403, महिला आरक्षक 565, सैनिक 152 की सराहनीय भूमिका रही.