मादक पदार्थ गांजा के परिवहन में संलिप्त पीक-अप वाहन स्वामी राजकुमार केंवट को तपकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल

Advertisements
Advertisements

थाना तपकरा ने दिनांक 16 जून 2022 को आरोपी के पीक-अप वाहन क्रमांक यू.पी. 64 बीटी 2028 से मादक पदार्थ गांजा मात्रा 04 क्विंटल 26 किलोग्राम कीमत 42 लाख 60 हजार रूपये को जप्त कर गांजा की तस्करी करने वाले आरोपीगण अजय राजवाड़े एवं अजीत कुमार को किया था गिरफ्तार

थाना तपकरा में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 82/2022 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

गत दिनांक 16 जून 2022 को थाना तपकरा को मुखबीर से सूचना मिला था कि एक सफेद रंग का पीक-अप वाहन क्रमांक यू.पी. 64 बीटी 2028 में कुछ लोग अपने साथ भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा को रखकर एवं उसके उपर नमक की बोरी रखकर तस्करी करने हेतु ओड़िसा की ओर से अंबिकापुर की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल थाना तपकरा से हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के साथ ग्राम उपरकछार नामनी चौक पुलिस चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर ओड़िसा बनडेगा की ओर से आ रही वाहन क्रमांक यू.पी. 64 बीटी 2028 चेक पोस्ट पर तेज गति से आया, जिसे बेरियर के पास रोककर तलाशी लेने पर वाहन में छिपाकर रखा मादक पदार्थ गांजा मात्रा 04 क्विंटल 26 किलोग्राम कीमती 42 लाख 60 हजार रू. मिलने पर उसे जप्त कर आरोपीगण (1) अजय राजवाड़े उम्र 25 साल निवासी जोगीबंध थाना मनीराम जिला सरगुजा छ.ग. एवं (2) अजीत कुमार उम्र 25 साल निवासी हर्राटोला थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर (म.प्र.) को पूर्व में दिनांक 16 जून 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना क्रम में उक्त पीकअप वाहन के स्वामी राजकुमार केंवट द्वारा गिरफ्तार आरोपी अजय राजवाड़े एवं अजीत कुमार को अपना पीक-अप वाहन देकर ओड़िसा से गांजा लाने हेतु भेजना पाया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसके निवास में दबिश देकर अभिरक्षा में थाना लाया गया।  पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध में संलिप्त होना बताया। आरोपी राजकुमार केंवट उम्र 28 साल निवासी धनगंवा सुकरी थाना गांधीनगर जिला सरगुजा छ.ग. को दिनांक 03 जुलाई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तपकरा उनिरीक्षक एल.आर. चौहान, आरक्षक 568 राजेन्द्र रात्रे, आरक्षक 587 संतु राम यादव, आरक्षक 349 अनिल पैंकरा, आरक्षक 292 विमल भगत का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!