खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए निजी विक्रेताओं पर रखें नजर – कलेक्टर डोमन सिंह

July 4, 2022 Off By Samdarshi News

निजी खाद विक्रेताओं के दुकानों की लगातार मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश

खाद-बीज की उपलब्धता, बारिश की स्थिति के संबंध में ली जानकारी

जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के संबंध में की चर्चा

कलेक्टर डोमन सिंह ने कृषि एवं शिक्षा विभाग की ली समीक्षा बैठक

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव

कलेक्टर डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कृषि एवं शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि खाद की कालाबाजारी नहीं होना चाहिए। खाद के निजी विक्रेताओं पर नजर रखें और लगातार मॉनिटरिंग करते रहें। उन्होंने खाद-बीज की उपलब्धता, बारिश की स्थिति, रासायनिक खाद एवं वर्मी कम्पोस्ट के उठाव के संबंध में जानकारी ली। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिले के 9 विकासखंडों में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल के संचालन के लिए एक समिति का गठन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल में बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया, शिक्षकों की भर्ती के संबंध में चर्चा की।

सहायक संचालक श्री टीकम ठाकुर ने बताया कि जिले में डीएपी खाद की दो रैक आ गई है। खाद की समस्या नहीं होगी। जिले में 52824.8 मिट्रिक टन खाद का भण्डारण है। किसानों को खाद के विकल्प के संबंध में जानकारी दी जा रही है। एसएसपी पोटाश एवं यूरिया का उठाव हो रहा है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रतिमा ठाकरे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सीईओ श्री पंकज सोढ़ी, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता श्रीमती रश्मि सिंह, सहायक संचालक शिक्षा श्री आदित्य खरे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।