महापरीक्षा में नगरी विकासखंड के प्रौढ शिक्षार्थियों ने साक्षर बनने दिखाया उत्साह

Advertisements
Advertisements

30 सितम्बर को नगरी विकासखंड में महापरीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

नगरी-धमतरी. पढना लिखना अभियान के अन्तर्गत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राश्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली की पहल पर प्रौढ़ शिक्षार्थियों के लिए 30 सितम्बर 2021 को विकासखण्ड नगरी में आंकलन महापरीक्षा अभियान सफलतापूवर्क सम्पन्न हुआ। आदिवासी वनांचल क्षेत्र स्थित परीक्षा केन्द्रों में प्रौढ़ शिक्षार्थियों ने साक्षर बनने उत्साह दिखाया तथा प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा केन्द्रों में स्वस्फूर्त जाकर महापरीक्षा में सम्मिलित हुये। नगरी विकासखण्ड में महापरीक्षा के सफल आयोजन हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह के निर्देश पर ग्राम पंचायत, संकुल स्तर, विकासखण्ड स्तर पर गठित किये गये मॉनिटरिंग दलों ने जाकर शिक्षार्थियों को महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया तथा परीक्षा केन्द्रों की सघन मॉनिटरिंग की गई।

केन्द्र प्रवर्तित योजना के तहत् पढ़ना लिखना अभियान में 30 सितम्बर 2021 को सम्पन्न हुये महापरीक्षा अभियान में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रौढ़ शिक्षार्थियों ने सम्मिलित होकर अपनी सहभागिता दी। महापरीक्षा में सम्मिलित शिक्षार्थियों में महिलाओं की संख्या अधिकाधिक रही, शिक्षार्थियों में सास-बहु एवं बेटियों, पति-पत्नी, एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग शिक्षार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि देर शाम तक विकासखण्ड कंट्रोल रूम में परीक्षा केन्द्र प्रभारी, संकुल शैक्षिक समन्वयकों द्वारा जानकारी दी जाती रही। प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड नगरी में महापरीक्षा अभियान में  कुल महिला 1115 पुरुष 210 शिक्षार्थी सम्मिलित हुये। दूरस्थ वंनाचल क्षेत्रों में स्थित परीक्षा केन्द्रों की जानकारी संकलित होने के बाद शिक्षार्थियों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।

महापरीक्षा अभियान की मॉनिटरिंग करते हुये विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह वंनाचल क्षेत्र स्थित परीक्षा केन्द्र सांकरा, कोड़मुड़ सांकरा, रामनगर सांकरा, तुमड़ीबहार का आकस्मिक निरीक्षण कर परीक्षा केन्द्र प्रभारी, संकुल शैक्षिक समन्वयकों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर बी.ई.ओ. श्री सिंह ने महापरीक्षा में सम्मिलित हुये शिक्षार्थियों का सम्मान करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया। परीक्षा केन्द्रों में उपस्थित हुये शिक्षार्थियों का सम्मान किया गया। महापरीक्षा अभियान के मॉनिटरिंग दल में श्रीमती महेश्वरी ध्रुव सहायक विखशिअ, मास्टर्स ट्रेनर गजानंद सोन, श्रीमती छनिता साहू, सुश्री डामिन साहू, लोमश प्रसाद साहू, लोचन साहू, किशोर कुमार विश्व सम्मिलित थे। विकासखण्ड स्तरीय कंट्रोल रूम में एस.के. प्रजाप्रति प्राचार्य शा.उ.मा.वि. देवपुर, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक बी.एम.साहू, के.रामटेके, कु. मनीषा ठाकुर, संजय रेड्डी, टीकेश साहू,गायत्री बोदले, बिरेन्द्र सोनी उपस्थित रहे। महापरीक्षा अभियान की माॅनिटरिंग  के.एस.ध्रुव व्याख्याता डाईट नगरी, सुरेन्द्र प्रजापति रिसर्स पर्सन धमतरी के द्वारा की गई। महापरीक्षा अभियान को सम्पन्न कराने में कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन कराते हुऐ सभी कर्मचारियों, स्वंयसेवी शिक्षकों एवं अन्य सहयोगियों ने अपना सक्रिय योगदान दिया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!