कार से कर रहे थे भारी मात्रा में गाँजा की तस्करी, पुलिस द्वारा ओडिसा सीमा पर घेरा बंदी कर किया गया गिरफ्तार, दोनों आरोपियों से कार सहित 39 किलो 755 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किया गया जप्त

Advertisements
Advertisements

Honda Civic कार क्रमांक DL7CF- 5500 से मादक पदार्थ गांजा मात्रा 39 किलो 655 ग्राम कीमती 04 लाख रूपये की तस्करी करने वाले 02 आरोपियों को तपकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,

आरोपीगण अजय कुमार एवं आतीस तंवर इस मादक पदार्थ गांजा को ओड़िसा से तस्करी करते हुये उत्तरप्रदेश की ओर ले जा रहे थे

थाना तपकरा में आरोपियों अजय कुमार एवं आतीस तंवर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 90/2022 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध,

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार कीमत 04 लाख रूपये एवं मादक पदार्थ गांजा कीमत 04 लाख कुल कीमत 08 लाख रूपये जप्त

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 10 जुलाई 2022 को थाना तपकरा को मुखबीर से सूचना मिला कि एक होंडा सिविक कार में 02 लोग अपने साथ भारी मात्रा में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को रखकर तस्करी करते हेतु ओड़िसा की ओर से उत्तरप्रदेश की ओर जा रहे हैं।  इस सूचना पर तत्काल थाना तपकरा से हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के साथ ग्राम उपरकछार नामनी चौक पुलिस चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, उसी दौरान मुखबीर के बताये अनुसार ओड़िसा बनडेगा की ओर से एक होंडा सिविक कार आई, जिसे बेरियर के पास रोका गया।  उक्त वाहन के चालक एवं साथ में रहे व्यक्ति से पूछताछ करने पर वाहन चालक अपना नाम अजय कुमार एवं सीट में बैठा व्यक्ति अपना नाम आतीस कंवर बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त कार की तलाशी लेने पर डिक्की में छिपाकर रखे भारी मात्रा में 20 पैकेट में कुल 39 किलो 655 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर उक्त दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया।

उक्त गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त मादक पदार्थ गांजा को ओड़िसा से उत्तरप्रदेश की ओर विक्रय करने हेतु ले जाना बताये। आरोपियों का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से विधिवत् कार्यवाही कर घटना में प्रयुक्त कार को जप्त कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपीगण (1) अजय कुमार उम्र 27 साल निवासी हकिम कीगढ़ी थाना हरदुवागंज जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदे) एवं (2) आतीस कंवर उम्र 32 साल निवासी माड़ीगांव थाना फतेहपुर जिला साउथ दिल्ली को दिनांक 10 जुलाई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तपकरा उपनिरीक्षक एल.आर.चौहान, आरक्षक 568 राजेन्द्र रात्रे, आरक्षक 587 संतु राम यादव, आरक्षक 349 अनिल पैंकरा, आरक्षक 393 शैलेन्द्र मिंज, आरक्षक 129 बसनाथ साहनी का सराहनीय योगदान रहा

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!