हमर गांव हमर पानी हमर मिट्टी के तहत जल संरक्षण हेतु ग्रामीणों को दिया जा प्रशिक्षण

July 16, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिले में जल सरंक्षण व संचयन हेतु आम नागरिकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जनपद पंचायत दुलदुला के ग्राम पंचायत सिमड़ा एवं मनोरा के घाघरा पंचायत में हमर गांव हमर पानी हमर मिट्टी के अंतर्गत जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु ग्रामीणों को वर्षा जल के बचाव के लिए आवश्यक जानकारी व प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर संबंधित सीईओ जनपद  तकनीकी सहायक व ग्रामीण उपस्थित थे।

प्रशिक्षण में ग्रामीणों को भू जल स्तर बढ़ाने के लिए जल बचाव हेतु कंटूर ट्रेंच निर्माण व मिट्टी के क्षरण से रोकने के लिए वृक्षारोपण की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही आवश्यक स्थानों पर बोल्डर चेकडेम, गली प्लग, ब्रशहुड, गेबियन एवं परकुलेशन टैंक जैसी संरचनाओं की उपयोगिता को समझाया गया। जिससे की गांव का पानी, गांव का ही भू जल स्तर बढ़ाए तथा मिट्टी के कटाव को रोका जा सके।