जशपुर जिले में बढ़ रहा मिर्च उत्पादन : सन्ना व मनोरा क्षेत्र से मिर्च फसल की अब तक 30 करोड़ रूपये से अधिक का कारोबार

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर जिले में इस साल करीब 3 हजार हेक्टेयर में मिर्च कि खेती की गई है करीब 1500 कृषकों के द्वारा मिर्च की खेती की जा रही है।

जशपुर जिले में साल दर साल बढ़ रहे मिर्ची उत्पादन से अब पडोसी राज्य, महाराष्ट्र, उड़ीसा, बंगाल, झारखण्ड,तेलंगाना सहित अन्य राज्यों के व्यवसायी जशपुर के ओर रूख करने लगे हैं। यहॉ मिर्च की व्हीएनआर, एनएजीओ, जी.के.205 एवं सिमिंगस सहित अन्य कम्पनियों के बीच कि गुणवत्ता कॉफी अच्छी है। कुछ बड़े कृषिकों द्वारा प्रति कृषक 15-20 हेक्टर में अच्छा उत्पादन किया जा रहा। सन्ना तथा मनोरा क्षेत्र के मुख्यतः बड़े कृषक रमेश राम, बलंवत गुप्ता, सुहेल आलम व नयीम अंसारी द्वारा भारी मात्रा में मिर्च की खेती की जा रही तथा उद्यान विभाग के मार्गदर्शन में ड्रीप व मल्चिंग नई तकनीक से उत्पादन अधिक बढ़ाने कि ओर दिशा-निर्देशित किया जा रहा है।

जशपुर के बंसत यादव व सन्ना के गुडडु जैन द्वारा विभिन्न राज्यों तक मिर्च की सप्लाई की जा रही। जिससे कृषकों को अब तक 55-60 रूपए किलोग्राम तक अधिकतम कीमत प्राप्त हो रहे हैं।

Advertisements
error: Content is protected !!