रायगढ़ जिले के महत्वपूर्ण समाचार……….

Advertisements
Advertisements

प्राकृतिक आपदा में हुई असामायिक मृत्यु पर वारिसानों को सहायता राशि स्वीकृत

रायगढ़, प्राकृतिक आपदा के तहत दो लोगों की असामायिक मृत्यु होने पर कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात एसडीएम घरघोड़ा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत मृतक के नजदीकी वारिसानों को 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इनमें तहसील तमनार के ग्राम-जिवरी निवासी आकृति गुप्ता की 1 सितम्बर 2020 को सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पिता जयकुमार को 4 लाख रुपये तथा तहसील घरघोड़ा के ग्राम-पोरडा निवासी सुकलाल धोबा की 25 अप्रैल 2021 को पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी रत्ना धोबा को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

देवारपारा वार्ड में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन आज सुबह 10.30 से

रायगढ़, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामभांठा रायगढ़ अंतर्गत देवारपारा वार्ड क्रमांक 36 रायगढ़ में 6 अक्टूबर 2021 को आउटरीच कैम्प का आयोजन प्रात:10.30 बजे से किया जाएगा। आउटरीच कैम्प में चिकित्साधिकारी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.काकोली पटनायक, चिकित्साधिकारी आर.बी.एस.के.डॉ.फणीन्द्र कुमार भौना, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.भावना, स्टाफ नर्स कु.रविता मंजरी लकड़ा, लेब टेक्नीशियन श्रीमती माधुरी पण्डा, फार्मासिस्ट प्रीति भगत, सुपरवाईजर शहरी क्षेत्र श्रीमती रेखा सेना गुप्ता, नेत्र सहायक श्री अनूप पटेल, आर.एच.ओ.श्री लक्ष्मण झरिया, ए.एन.एम.कु.अंजली पटेल एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री रघुनाथ खडिय़ा की ड्यूटी लगाई गई है।

हॉकी, तीरंदाजी व एथलेटिक्स का राज्य स्तरीय चयन ट्रायल बिलासपुर में 7 से 13 अक्टूबर तक

रायगढ़, छ.ग.शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर में संचालित होने वाली राज्य खेल अकादमी (हॉकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स) तथा स्व.श्री कोदूराम वर्मा स्मृति धनुर्विद्या अकादमी रायपुर में खिलाडिय़ों के प्रवेश हेतु राज्य स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 7 से 13 अक्टूबर तक राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर में किया जाएगा। इसमें 9 से 17 वर्ष के जिला स्तरीय चयन ट्रायल में चयनित खिलाडिय़ों को ही भाग लेने का मौका मिलेगा। जिसमें जिला रायगढ़ से हाकी में 10 बालक, एथलेटिक्स में 6 बालक एवं 6 बालिका तथा तीरंदाजी में 3 बालक खिलाडिय़ों को उक्त राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में भाग लेने का मौका मिला है।

छात्रावास एवं आश्रमों के लिए एएनएम/नर्स के लिए 12 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

रायगढ़, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावास/आश्रमों में निवासरत बालिकाओं के स्वास्थ्य सुविधा हेतु अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रशिक्षित ए.एन.एम./नर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदिका अपना आवेदन पत्र समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अभिलेखों की सत्यापित छायाप्रति के साथ 12 अक्टूबर 2021 शाम 5 बजे तक पंजीकृत डाक से अथवा स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा, रायगढ़ में जमा कर सकते है। इस योजना का प्रमुख लक्ष्य छात्रावास/आश्रमों में स्वास्थ्य सुविधा हेतु बालिकाओं को होने वाली विभिन्न बीमारियों एवं परेशानियों से अवगत कराना, उनके निवारण के संबंध में आवश्यक चिकित्सकीय ज्ञान बालिकाओं को देना, उनके दैनिक जीवन में होने वाले परेशानियों से अवगत कराना तथा उनके रहन-सहन एवं भोजन आदि के क्षेत्र में आवश्यक सहयोग प्रदान करना होगा। आवेदिका महिला को अनुसूचित जनजाति वर्ग का ही होना अनिवार्य है तथा वह छ.ग.का मूल निवासी हो। आवेदिका को 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। आवेदिका को किसी शासकीय संस्था/महाविद्यालय/शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में पत्रोपाधि या आवेदक को 18 माह का प्रशिक्षण शासकीय/शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से उत्तीर्ण होना चाहिए। छ.ग.नर्सिंग काऊसिलिंग में आवेदिका को स्वास्थ्य कार्यकर्ता के तौर पर पंजीकृत होना चाहिए। विभागीय छात्रावास/आश्रम में सहायक अधीक्षिक के रूप में परिसर में ही निवास करने एवं अन्य विभागीय दायित्वों के निर्वहन करने एवं समस्त नियम शर्ताे के पालन करने की अभिस्वीकृति देते हुए इस संबंध में उसे 50 रुपये के स्टाम्प पर नोटरीकृत शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।  इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा, रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!