रायपुर जिले के महत्वपूर्ण समाचार संक्षेप में………..
October 5, 2021अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा 8 अक्टूबर को समीक्षा बैठक लेंगे
रायपुर. छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री महेन्द्र छाबड़ा आगामी 8 अक्टूबर को रेडक्रॅास सोसायटी के सभाकक्ष में अल्पसंख्यकों के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक विकास हेतु संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक 3 बजे से होगी। अपर कलेक्टर रायपुर ने बताया कि बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री हफीज खान एवं श्री अनिल जैन तथा सचिव के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित होंगे।
पी.पी.टी. प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी
रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा प्री. पॉलीटेक्निक टेस्ट (पी.पी.टी.)प्रवेश परीक्षा 15 सितम्बर को आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर 23 सितम्बर को प्रदर्शित किया गया था तथा 27 सितम्बर शाम 5 बजे तक सप्रमाण दावा/आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी। प्राप्त दावा/आपत्तियों का निराकरण विषय-विशेषज्ञों द्वारा किया गया। परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम टॉपटेन सहित घोषित कर दिया गया है। घोषित परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है।
जिला रोजगार कार्यालय में 11 अक्टूबर को, प्लेसमेंट कैंम्प का आयोजन होगा
रायपुर. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा आगामी 11 अक्टूबर सोमवार को जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में निजी क्षेत्र के नियोजक नई दुनिया, दैनिक समाचार पत्र के लिए प्लेसमेंट कैंम्प आयोजित किया जा रहा है। उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से टीम लीडर, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं सर्वेयर के कुल 12 पदों पर स्नातक कम्प्यूटर में दक्ष एवं 12वी उत्तीर्ण योग्य आवेदकों को भी 10 हजार रूपये से 13 हजार रूपये प्रतिमाह वेतनमान पर की जायेगी। इन पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक, तकनीकी शिक्षा तथा अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपनी उपस्थिति देंगे। आवेदक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होंगे।
श्रवण बाधित (दिव्यांगजनो) के लिए 6 अक्टूबर को प्लेसमेट कैम्प का आयोजन
रायपुर. विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर द्वारा श्रवण बाधित (दिव्यांगजनो) के लिए 6 अक्टूबर बुधवार को प्लेसमेट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक संचालित होगा। कैम्प के माध्यम से वेटर पद के लिए भर्ती की जायेगी। विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर की उप संचालक ने बताया कि यह कैम्प पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, राजभवन के बाजू रायपुर में आयोजित होगा। इसके लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास है, उम्र 19 वर्ष होनी चाहिए, कार्यस्थल रायपुर रहेगा। योग्यताधारी अभ्यर्थी समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, फोटो, आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र , रोजगार पंजीयन कार्ड सहित विशेष रोजगार कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।