रुपये पैसों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलने वाले दो अलग-अलग प्रकरणों में 07 आरोपी हुए गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से जुमला 5970/- रूपये एवं  52 पत्ती ताश जप्त

Advertisements
Advertisements

अपराध क्रमांक 344/2022 धारा 13 जुआ एक्ट, अपराध क्रमांक 345/22 धारा 13 जुआ एक्ट किया गया पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह द्वारा निजात अभियान के अंतर्गत गांजा एवं अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने क्षेत्र में जुआ, सट्टा और डीजल, कबाड़ चोरों पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में गांजा, अवैध शराब बिक्री करने वालों, सट्टा, जुआ खेलने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में कल दिनांक 05 अगस्त 2022 को हरदीबाजार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम धतुरा में 02 अलग-अलग जगहों पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर हमराह स्टॉफ व गवाह के रेड कार्यवाही की गई जिसमें एक प्रकरण में आरोपी गण (01) विक्रम जांगड़े पिता ईतवार राम जांगड़े उम्र 32 वर्ष साकिन धतुरा स्कूल पारा, (2) ननकी साव पिता पुरानिक लाल राठौर उम्र 38 वर्ष साकिन धतुरा बस्तीपारा, (03) क्रान्ति सिंह गोड़ पिता श्री लक्ष्मण सिंह गोड़ उम्र 40 वर्ष साकिन धतुरा सरगुजिहापारा सभी चौकी हरदीबाजार, थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा से जुमला रकम 2,510/- रूपये, 52 पत्ती ताश, बोरी फट्टी बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 344/2022 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

वहीं दूसरे प्रकरण में रेड कार्यवाही करने पर आरोपी गण (01) मंगलू सिंह उर्फ प्रितम सिंह पिता जगदीश सिंह गोड़ उम्र 29 वर्ष, (02). कामेश्वर प्रसाद पिता रामायण लाल जांगड़े उम्र 34 वर्ष, (03) राजकुमार गोड़ पिता रामलाल गोड़ उम्र 36 वर्ष, (04) अभिमन्यु सिंह पिता स्व. अर्जुन सिंह गोड़ उम्र 55 वर्ष साकिन धतुरा चौकी हरदीबाजार, थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा के फड़ एवं पास से जुमला रकम जुमला रकम 3460/-रूपये, 52 पत्ती ताश, बोरी फट्टी बरामद किया गया।  जिससे आरोपियों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट घटित करना पाये जाने पर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 345/2022 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!