सांसद गोमती साय की पहल से पत्थलगांव के होटल व्यवसायी संतोष यादव को उपचार हेतु मिली आर्थिक सहायता, हो सकेगा सघन उपचार
October 6, 2021तात्कालिक रूप से दी गई एक लाख अस्सी हजार की सहायता राशि
समदर्शी न्यूज ब्यूरो
जशपुर/फरसाबहार. जशपुर जिले में पत्थलगांव के युवा होटल व्यवसायी संतोष यादव किडनी की समस्या से लम्बे समय से जूझ रहे हैं जिसके बेहतर इलाज के लिये उसे अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां किडनी प्रत्यारोपण के लिए तीन लाख पचास हजार रुपए की फीस की जरूरत बताई गई। जिसके बाद संतोष साहू के परिवार के सामने आर्थिक समस्या आन खड़ी हुई, उसके बेहतर इलाज के लिए समस्याओं को देखते हुए परिवारिक सदस्यों ने सांसद प्रतिनिधि अंकित बंसल की सहायता से रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय से प्रधानमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता की मदद के लिए आवेदन दिया गया था। जिस पर सांसद गोमती साय ने तत्काल ही आवेदन को प्रधानमंत्री कार्यालय प्रेषित कर बेहतर इलाज हेतु तीन लाख पचास हजार रुपए की सहायता के लिए पत्र लिखा गया था।
सांसद गोमती साय के प्रयास से युवा होटल व्यवसायी संतोष यादव को तत्कालिक रूप से एक लाख अस्सी हज़ार रुपए का चेक भी प्रदान किया गया है। संतोष साहू ने सांसद महोदया द्धारा त्वरित प्रयास से मिली आर्थिक सहायता से जीवन में संजीवनी का काम करने की बात कही है। उन्होंने सांसद महोदया को हार्दिक आभार प्रकट किया है। इस पुनित कार्य को करने के लिए पत्थलगांव सांसद प्रतिनिधि अंकित बंसल ने काफी मेहनत व प्रयास किए जिसकी नगर के लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।
सांसद द्वारा प्रधानमंत्री को लिखा गया पत्र