स्वास्थ्य अमला टीम खेत खलिहान में जाकर छूटे हुए लोगों को बूस्टर डोज लगा रही है, रात्रि कालीन समय में भी शिविर लगाकर लोगों को टीका लगाया जा रहा

स्वास्थ्य अमला टीम खेत खलिहान में जाकर छूटे हुए लोगों को बूस्टर डोज लगा रही है, रात्रि कालीन समय में भी शिविर लगाकर लोगों को टीका लगाया जा रहा

August 14, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत  जिले में कोविड से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को विशेष अभियान चलाकर निःशुल्क बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विगत 15 जुलाई से आगामी 75 दिनों अर्थात 30 सितम्बर 2022 तक सभी पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क टीकाकरण का प्रावधान है। जिले के सभी विकासखंडों में महाअभियान चलाकर छूटे हुए लोगों को बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। साथ ही रात्रि कालीन समय में भी कैम्प लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। खेती बाड़ी के सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य अमला खेल खलिहान में जाकर भी लोगों को टीका लगा रही है और टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है।