कोरोना महामारी से बचाव एवं सुरक्षा कवच को मजबूती देने पुलिस रक्षित केन्द्र जशपुर में प्रिकाशन डोज (बूस्टर डोज) लगवाया गया,

कोरोना महामारी से बचाव एवं सुरक्षा कवच को मजबूती देने पुलिस रक्षित केन्द्र जशपुर में प्रिकाशन डोज (बूस्टर डोज) लगवाया गया,

August 14, 2022 Off By Samdarshi News

रक्षित केन्द्र जशपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैंप लगाकर पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को प्रिकाशन डोज (बूस्टर डोज) लगाया गया

कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय डोज उपरांत 06 माह की अवधि पूर्ण कर लिये हैं, वे 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी प्रिकाशन डोज के लिये पात्र हैं

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

कोरोना महामारी से बचाव एवं सुरक्षा कवच को मजबूती देने के लिये स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दिनांक 14 अगस्त 2022 को रक्षित केन्द्र जशपुर में 01 दिवसीय कैंप लगाकर पुलिस विभाग के कुल 41 अधिकारीकर्मचारियों को प्रिकाशन डोज (बूस्टर डोज) लगाया गया। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे समस्त व्यक्ति जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय डोज उपरांत 06 माह की अवधि पूर्ण कर लिये हैं, वे सभी प्रिकाशन डोज के लिये पात्र हैं। 

 

रक्षित निरीक्षक जशपुर श्री विमलेश कुमार देवांगन द्वारा प्रिकाशन डोज लगवाकर इस अभियान का आरंभ किया गया। रक्षित निरीक्षक ने प्रिकाशन डोज लगवाने आये कर्मचारियों से बातचीत कर उन्हें प्रोत्साहित किया। प्रिकॉशन डोज लगाने के बाद संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रीमती नीतू सिन्हा एवं आनंद प्रधान उपस्थित थे।