केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी दर्री के विद्यार्थियों को किया गया जागरूक, निजात अभियान एवं सायबर जागरूकता के संबंध में दी गई जानकारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देशन में जिले में अवैध नशे के विरुद्ध नशा मुक्ति अभियान  “निजात” एवम ऑनलाइन ठगी से बचने हेतु “सायबर जागरूकता” अभियान चलाया जा रहा है ।

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह से मिले निर्देश के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 01.09.2022 को थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक विवेक शर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू द्वारा केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी दर्री में जाकर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया ।

निरीक्षक विवेक शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को महिला एवम बच्चों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराध एवम बचाव के तरीके ,नशे से होने वाले नुकसान एवम कोरबा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के उद्देश्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई , वहीं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू द्वारा सायबर ठगी , ऑनलाइन ठगी , सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध व बचाव के तरीके , सोशल मीडिया सिक्योरिटी टिप्स सहित अन्य विषयों पर जानकारी दी गई ।

इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य , शिक्षकगण सहित लगभग 200 की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!