ट्रकों से डीजल व बैटरी के चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

Advertisements
Advertisements

आरोपियों से 70 लीटर डीजल कीमत लगभग 6650/रूपये, 02 नग बैटरी कीमत लगभग 9000/रूपये एवं एक बिना नंबर की स्पेलेंडर मोटर सायकल जुमला कीमत 15,650/रुपये किया गया जप्त

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

दिनांक 08 सितंबर 2022 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि गांधी नगर दीपका में दो व्यक्ति अवैध रुप से दो नग 35-35 लीटर वाली जरीकेनों में डीजल व दो नग ट्रकों में लगने वाली बैटरीयां रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहे है। जिसकी इस सूचना पर हमराह स्टाप एवं गवाहों को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही एवं घेराबंदी के दौरान 02 व्यक्ति गांधीनगर सिरकी में फील कम्पनी के आफिस के सामने मिले, जिनके मोटर सायकल की तलाशी लेने पर 02 नग 35–35 लीटर वाली जरीकेनों में डीजल भरा हुआ था तथा 02 नग ट्रकों में लगने वाली बैटरीयां रखे हुए थे। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः 01. रोशन कुमार सिंह पिता स्व०कृष्ण शरण सिंह उम्र 24 वर्ष साकिन बेलटीकरी बसाहट दीपका हाल मुकाम एम०डी० 600 न्यू एम0डी0 दीपका कालोनी, 02. नवल सिंह गोंड पिता मन्नु सिंह गोंड उम्र 19 वर्ष साकिन सिंघीया निवासी होना बताये। जिनसे दो नग बैटरी तथा 35-35 लीटर वाली जरीकेनों मे भरा हुआ डीजल एवं मोटर सायकल स्पेलेंडर रखने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई युक्तियुक्त जवाब नही दिये।

पृथक पृथक नोटिस देकर उक्त बैटरीयों के तथा डीजल को रखने के संबंध में वैध कागजात चाहा गया जो कोई वैध रसीद या दस्तावेज नही होना लिखित में देने पर, उनके कब्जे से गवाहों के समक्ष चोरी के मशरूका होने के पूर्ण अंदेशा पर रोशन कुमार सिंह के कब्जे से 01 नग 35 लीटर वाली जरीकेन मे भरा हुआ लगभग 35 लीटर डीजल कीमती 3325 /- रुपये एवं 01 नग बिना नंबर की स्पेलेंडर मोटर सायकल तथा 01 नग बैटरी कीमत 5000 /- रुपये लगभग तथा नवल सिंह गोंड पिता मन्नु सिंह गोंड उम्र 19 साल साकिन सिंधीया के कब्जे से पेश करने पर एक नग 35 लीटर वाली जरीकेन मे भरा हुआ लगभग 35 लीटर डीजल कीमत 3325 /- रुपये तथा 01 नग बैटरी कीमत 4000/- रुपये लगभग जुमला किमती 15,650/- रुपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, तथा मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह (भा०पु०से०), अति0 पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दर्री सुश्री लितेश सिंह को प्रकरण के हालात से अवगत कराकर एंव दिशा निर्देश, मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रकरण के आरोपी (1) रोशन कुमार सिंह पिता स्व. कृष्णशरण सिंह उम्र 24 वर्ष साकिन बेलटिकरी बसावट हाल मुकाम एमडी 600 न्यू एमडी दीपका कालोनी थाना दीपका जिला कोरबा (छ0ग0) एवं  (2). नवल सिंह गोंड पिता मन्नू सिंह गोंड उम्र 19 वर्ष साकिन सिधिंया थाना कटघोरा जिला कोरबा (छ0ग0) का कृत्य धारा 41(1–4)जा.फौ./379 भादवि के अंतर्गत अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 08 सितंबर 2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक नेटी, आरक्षक – शेख साहबान, सुरेंद सारथी, निर्मल सिदार की सराहनीय भूमिका रही।

आरोपी –

(1) रोशन कुमार सिंह पिता स्व. कृष्णशरण सिंह उम्र 24 वर्ष सा० बेलटिकरी बसावट हाल मुकाम एमडी 600 न्यू एमडी दीपका कालोनी थाना दीपका जिला कोरबा (छ0ग0)

(2). नवल सिंह गोंड पिता मन्नू सिंह गोंड उम्र 19 वर्ष साकिन सिधिंया थाना कटघोरा जिला कोरबा (छ0ग0)।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!