अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जशपुर जिले में मनाया गया साक्षरता दिवस, लोगों को साक्षरता की उपयोगिता व महत्व के बारे में दी गई जानकारी

Advertisements
Advertisements

स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाल कर नगरवासियों को शिक्षा के प्रति किया गया जागरूक

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर विगत दिवस  जशपुर नगरीय क्षेत्र  के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शाला पुरना नगर में साक्षरता दिवस  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे. के. प्रसाद, जिला परियोजना अधिकारी, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री बी.पी.जाटवर, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एम.जेड. यू. सिद्दकी, श्री सुरज चौरसिया,  श्री अमित महतो, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे सहित शिक्षा विभाग में अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण शामिल हुए।

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत उपस्थित अतिथियों द्वारा सभी लोगों को साक्षरता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में  प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं, प्रौढ़ शिक्षार्थी, युवा, कृषक, गृहणी एवं मध्यम वर्गीय लोगों को साक्षरता की उपयोगिता व महत्व बताया गया। साथ ही उन्हें  साक्षर होकर विकास की ओर कदम बढ़ाने हेतु  प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा नगर में  रैली निकाल कर  साक्षरता संदेश दिया गया। विद्यार्थियों  द्वारा बैनर, पोस्टर, स्लोगन सहित नारा लगाकर सभी नगरवासियों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!