राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस : जशपुर विधायक के द्वारा किया गया शुभारंभ
September 10, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक जशपुर विनय भगत के द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जशपुर में एलबेंडाजॉल की गोली खिलाकर किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी, स्कूल के प्राचार्य एवं समस्त स्टॉफ तथा अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला जशपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 10 सितम्बर 2022 को समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शासकीय विद्यालयों/ शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं/केन्द्रीय विद्यालयों/नवोदय विद्यालयों/मदरसों/निजी स्कूलों/महाविद्यालयों एवं तकनीकी शिक्षा संस्थानों के माध्यम से 01 से 19 वर्षीय बच्चों किषोर किषोरियों को कृमि नाषक दवा एलबेंडाजॉल 400 मिग्रा का सेवन कराया गया है। छुटे हुये बच्चों को मॉपअॅप दिवस दिनांक 14 सितम्बर 2022 को एलबेंडाजॉल की गोली का सेवन कराया जायेगा।