बुलेट मोटरसाइकिल से गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 21 किलो 55 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ एक रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल की गई जप्त

Advertisements
Advertisements

आरोपीगण गांजा को ओडिशा से तस्करी कर छत्तीसगढ़ के रास्ते उत्तरप्रदेश लेकर जा रहे थे, दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश राज्य के मिर्जापुर के रहने वाले हैं

आरोपियों के कब्जे से 21 किलो 55 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 2,10,000/- रूपये (दो लाख 10 हजार रुपये), एक रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल कीमत 2,17,000 /- रूपये जप्त किया गया

आरोपियों के विरुद्ध थाना तपकरा में अपराध क्रमांक 120/2022 धारा 20 (B) एनडीपीएस एक्ट का अपराध किया गया पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17 सितंबर 2022 की रात्रि को मुखबिर से थाना तपकरा को सूचना मिली कि तपकरा के रास्ते काला रंग की मोटरसाइकिल रॉयल इनफील्ड में दो व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर उड़ीसा राज्य की ओर से आ रहे हैं।

इस सूचना पर तत्काल थाना तपकरा पुलिस टीम के द्वारा मेन रोड में रेड कार्यवाही के लिए नाकाबंदी किया गया एवं उसी दौरान दो युवक एक सोल्ड मोटरसाइकिल में तेज़ गति से आए, पुलिस द्वारा उन्हें रोककर मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में पूछताछ करते हुए वाहन में रखे बैग की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 21 किलो 55 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर जप्त कर तस्करी करने वाले आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया, साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जप्त किया गया। उक्त आरोपियों का कृत्य धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने पर आरोपीगण – (1) सर्जन सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी सेमरी लालगंज जिला मिर्जापुर, (2) शिशु सिंह उम्र 23 वर्ष सा. गौरा जिला मिर्जापुर को दिनांक 18 सितंबर 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इस प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक एल.आर. चौहान, सहायक उपनिरीक्षक हेमपाल सिंह, आरक्षक 587 संतु राम, आरक्षक 568 राजेन्द्र रात्रे, आरक्षक 349 अनिल पैंकरा, आरक्षक 398 शैलेंद्र मिंज, आरक्षक 317 प्रवीण टोप्पो एवं सीएएफ बल की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!