राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों की लगातार हो रही मौतें पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जताई चिंता

Advertisements
Advertisements

नेता प्रतिपक्ष ने 4 पहाड़ी कोरवा जनजातियों के लोगो की मौत पर जताया दुःख

समदर्शी न्यूज ब्यूरो

रायपुर/जशपुर. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जशपुर जिले के बगीचा तहसील के सरधापाठ पकरीटोली में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा जनजाति के 4 सदस्यों की मृत्यु पर दुःख जताते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों के संरक्षण की दिशा में कुछ भी नहीं कर रही है। यही कारण है कि प्रदेश में लगातार इनकी हो रही मौतों के बाद भी प्रदेश सरकार द्वारा इनके संरक्षण के लिए कोई ठोस पहल नही की जा रही है। इससे पूर्व भी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र संरक्षित पंडो जनजाति के 20 लोगों की मौतें हो चुकी है। जिसके पीछे की वजह कुपोषण व स्वास्थ्य कारणों को माना गया है। उन्होंने कहा कि कुपोषण के नाम पर केवल खुद की प्रसिध्दि के लिए अभियान चला रहे है और जमीनी हकीकत कुछ और ही है। हालात जिस तरह के निर्मित हुए है इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार आम लोगों के साथ ही ऐसे संरक्षित जनजाति के लोगों को भी बुनियादी सुविधा देने में असफल है।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश में जनवरी 2021 से लेकर अब तक पहाड़ी कोरवा जनजाति के 15 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन इन सबके बाद भी स्थानीय प्रशासन ने सबक लेकर कोई भी बेहतर कार्य नहीं किया है। पॉलिटिकल पर्यंटनकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम के बाद अब यूपी में मस्त है और छत्तीसगढ़ की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। इन प्रभावित इलाकों में कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति नहीं पहुंच रहा है, जिसके कारण अव्यवस्था का आलम है और मौतें लगातार आम होती जा रही है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता देने के साथ बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उन इलाकों में चिकित्सकों की टीम भेजने की मांग की है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!