पीड़ित कोरवांओं के ग्राम सरधापाठ पहूंची सांसद, प्रभावितों के लिये व्यवस्था बनाने प्रशासन को दिया निर्देश

October 14, 2021 Off By Samdarshi News

कोरवांओं से समस्याओं की ली जानकारी और प्रकट की संवेदना

जशपुर/कुनकुरी. रायगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय जशपुर जिले विकासखंड बगीचा अंतर्गत सरधापाठ क्षेत्र के ग्राम पकरीटोली में पहाड़ी कोरवाओं की उल्टी दस्त से विगत जनवरी 2021 से लगातार हो रही मृत्यु पर गुरुवार को पहाड़ी कोरवा के परिजनों से मुलाकात करने पहुंची और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र संरक्षित जातिवर्ग कोरवाओं के इलाज के लिए क्या व्यवस्था की गई है इसका जायजा भी लिया।

जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए सांसद ने प्रशासन को इनके इलाज की व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देशित किया। साथ ही पहाड़ी कोरवाओं के पेयजल व्यवस्था हेतु हैंडपंप व निराश्रित पेंशन की मांग पर जिला प्रशासन को तत्काल निर्देशित कर कार्यवाही करने हेतु कहा। इस दौरे में उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव, रीना भगत, जिला भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, हरिशंकर यादव, जिला भाजपा उपाध्यक्ष शंकर गुप्ता, बगीचा मण्डल अध्यक्ष राम सलोनी मिश्रा, गेंद बिहारी, जयशंकर यादव, सुभाष गोयल, अशोक यादव, कारमा राव मौजूद रहे।