प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत स्व.श्रीमती फूलमती बाई के पुत्र को 2 लाख रूपए बीमा राशि का चेक दिया गया

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी पत्थलगांव श्री संयज कुमार सिंह के दिशा-निर्देश में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना के अन्तर्गत गठित सरस्वती स्व सहायता समूह पत्थलगांव विकासखण्ड के खजरीढाब के सदस्य श्रीमती फूलमती बाई द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा भारतीय स्टेट बैंक कोतबा में कराया गया था।

उल्लेखनीय है कि स्व.श्रीमती फूलमती बाई की मृत्यु के पश्चात् बीमा का दावा छ.ग. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना के सहयोग से किया गया। जिसमें भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रभारी श्री संदीप कुमार गिद्ध, विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक मो. नईम अंसारी, क्षेत्रीय समन्वयक श्री आशीष तिकी, एफ.एल.सी.आर.पी. श्रीमती जयश्री यादव, बैंक मित्र कौशल्या चौहान, सक्रिय महिला अंजली सिदार एवं अनुराधा सिदार केे अथक प्रयास से मृतिका के पुत्र नामिनि श्री पुस्तम को बीमा राशि 2 लाख रुपए का लाभ दिलाया गया। साथ ही पुस्तम को उक्त राशि का उपयोग अपने दो बहनों के नाम पर 50-50 हजार राशि फिक्स डिपाजिट करने एवं 1 लाख से स्वंय का व्यवसाय स्थापन करने के लिए समझाईश दी गई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!