सागजोर के हाईस्कूल भवन पूर्णता स्तर पर, स्कूल भवन के शेष निर्माण कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण कराने हेतु ठेकेदार को किया गया है निर्देशित

सागजोर के हाईस्कूल भवन पूर्णता स्तर पर, स्कूल भवन के शेष निर्माण कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण कराने हेतु ठेकेदार को किया गया है निर्देशित

October 13, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग पत्थलगांव ने विकासखण्ड फरसाबहार के सागजोर के हाईस्कूल भवन के चार साल बाद भी पूर्ण न होने की शिकायत के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की उक्त हाई स्कूल में उन्नयन हेतु राष्ट्रीय माध्यामिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत 62.83 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई थी।  प्रशासकीय स्वीकृति के आधार पर निविदा की कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात अनुबंध कर   ठेकेदार को 23 दिसम्बर 2017 को कार्यादेश जारी किया गया। विगत वर्षों में कोविड-19 महामारी फैलने से लगे लॉक डाउन के कारण निर्माण कार्य की गति अत्यंत प्रभावित हुई। कोरोना काल मे मजदूरों की कमी होने  के कारण भवन निर्माण कार्य में विलम्ब हुआ,

उन्होंने बताया कि  वर्तमान में भवन निर्माण फिनिशिंग स्तर पर है, स्कूल भवन के कक्षाओं में दरवाजा लगाने का कार्य बाकी है। कार्य के अंतिम चरण में ठेकेदार को देयक का भुगतान किये जाने हेतु जिला परियोजना अधिकारी जशपुर से आबंटन की मांग की गई है। प्राप्त राशि 50 लाख 26 हजार 350 रुपए का ठेकेदार को भुगतान किया गया है। शेष भुगतान हेतु आबंटन प्राप्त नहीं हुआ है। भवन के शेष निर्माण कार्य को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कराने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया गया है। स्कूल भवन के निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात भवन हस्तांतरण की कार्यवाही विभाग द्वारा की जाएगी।