जशपुर कलेक्टर ने बगीचा विकाखण्ड के एसएलआरएम, एसडीएम, तहसील और नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण, खाद बनाने में प्रगति लाने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

पार्षदों की बैठक लेकर नगर पंचायत क्षेत्रों की समस्याओं की ली जानकारी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने बगीचा विकासखण्ड केे एसएलआरएम, एसडीएम, तहसील और नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण करके गोबर खरीदी और खाद बनाने, राजस्व के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने समूह की महिलाओं को खाद बनाने में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। राजस्व कार्यालय का निरीक्षण करते हुए बटांकन, सीमांकन, नामांतरण, आय, जाति, निवास लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर सभी आवेदनों को ऑनलाईन अपडेट करके निराकरण करने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण करके पार्षदों की बैठक ली और नगर पंचायत क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर नगर पंचायत बगीचा के अध्यक्ष डॉ. सीडी बखला, उपाध्यक्ष श्री प्रमोद गुप्ता, एसडीएम श्री विजय प्रताप खेस्स, जनपद सीईओ श्री विनोद सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!