आगामी धनतेरस, दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये जशपुर जिले के थाना व चौकी क्षेत्रों में नियमित रूप से गस्त/पेट्रोलिंग की कार्यवाही की जा रही, आमजनों से पुलिस प्रशासन नें सहयोग करने की अपील की

Advertisements
Advertisements

भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सुदृढ़ यातायात व्यवस्था लगाई गई है,

क्षेत्र के ज्वेलरी शॉप /दुकानों की चेकिंग कर सीसीटीवी कैमरा एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था की नियमित रूप से चेकिंग की जा रही है,

विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में नाकाबंदी कर वाहनों एवं आने-जाने वालों की चेकिंग की जा रही है,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर ने पुलिस विभाग एवं जशपुर जिले के नागरिकों को धनतेरस व दीपावली पर्व की दी हार्दिक शुभकामनायें,   

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर (IPS) द्वारा आगामी धनतेरस, दीपावली पर्व के अवसर पर पुलिस विभाग एवं जशपुर जिले के नागरिकों को शुभकामनायें दिया गया है। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस विभाग द्वारा प्रभावी एवं व्यापक इंतजाम किया गया है, ताकि आम नागरिक सामाजिक समरसता के इस त्यौहार को पूरे उत्साह एवं खुशी के साथ मना सके। आम नागरिकों से अपील की जाती है कि वे पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाओं को अभिलंब नजदीकी थाना/चौकी क्षेत्र में देवें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सुदृढ़ यातायात व्यवस्था लगाई गई है। क्षेत्र के ज्वेलरी शॉप /दुकानों की चेकिंग कर सीसीटीवी कैमरा एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था की नियमित रूप से चेकिंग की जा रही है।

जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों में प्रभावी गस्त/पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखी जा रही है, संदिग्ध एवं असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। भीड़-भाड़, बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान इत्यादि जगहों पर पैदल मार्च कर आम नागरिकों/व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा/यातायात व्यवस्था बनाई जा रही है। पुलिस द्वारा जिले के बार्डर क्षेत्र एवं विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में नाकाबंदी कर वाहनों एवं आने-जाने वालों की चेकिंग की जा रही है।    

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!