उत्साह के माहौल में 22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Advertisements
Advertisements

राज्य भर से आए खिलाड़ी कर रहे हैं शिरकत

डेढ़ हजार से ज्यादा खिलाड़ियों का बिलासपुर में समागम

 30 अक्टूबर तक होगी 6 खेल प्रतियोगिताएं

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ आज यहां राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में बिलासपुर विधायक श्री शैलेश पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने कहा कि बिलासपुर नगर खेल के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है, फिर चाहे वो छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक हो या खेल विभाग के अंतर्गत आने वाली प्रतियोगिताएं हो। खेल के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य में बिलासपुर की अपनी अलग पहचान बनी है। प्रतियोगिता 27 से 30 अक्टूबर तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता में राज्य भर से आए 1600 खिलाड़ी शिरकत करेंगे। आज क्रिकेट प्रतियोगिता बस्तर और बिलासपुर संभाग के खिलाड़ियों के बीच आयोजित की गई, जिसमें बिलासपुर संभाग के खिलाड़ी विजयी रहे।

मुख्य अतिथि की आसंदी से विधायक श्री शैलेश पाण्डेय ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में खेलों के संवर्द्धन एवं विकास के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों का हमारे बौद्धिक और शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव ने कहा कि खिलाड़ियों को असफलता से निराश नहीं होना चाहिए। निरंतर प्रयास करने से एक दिन सफलता अवश्य मिलती है। उन्होेंने कहा कि प्रतियोगिता के ये दिन आपके जिंदगी के सबसे यादगार दिन होंगे। आयोजन समिति की ओर से स्वागत उद्बोधन एवं प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.के.कौशिक ने दिया। इस अवसर पर महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल की छात्राओं द्वारा रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री जितेन्द्र पाण्डेय, श्री विजय केशरवानी, सहायक संचालक श्री पी.दासरथी, श्री रामेश्वर जायसवाल, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी, विभिन्न विभागीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

गौरतलब है कि इन प्रतियोगिताओं में राज्य के 5 संभाग के 1600 खिलाड़ी 6 खेलों कराटे, बेसबॉल, कबड्डी, हॉकी, क्रिकेट, फ्लोर बॉल में शामिल होंगे। खिलाड़ियों के लिए आवास की भी व्यवस्था की गई है। सभी आवासों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। साफ-सफाई पेयजल के लिए नगर निगम द्वारा पूरी तैयारी की गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!