धान खरीदी कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण हुई कार्रवाई : कलेक्टर ने तमता के सहायक समिति प्रबंधक गोविंद राम यादव को सेवा से किया पृथक !

Advertisements
Advertisements

गठित जांच कमेटी द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल आज ने पत्थलगांव तमता के सहायक समिति प्रबंधक को सेवा से किया पृथक, पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविन्द राम यादव, सहायक समिति प्रबंधक (निलंबित) के विरूद्ध गठित जांच कमेटी द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार गोविन्द राम यादव, सहायक समिति प्रबंधक (निलंबित) पर कई किसानों से 02 बार हुए ऋण की वसूली को समायोजित न किया जाना, अपने रिश्तेदारों (भतीजों एवं पुत्री) के नियुक्ति में नियमों के पालन में घोर लापरवाही होना तथा समिति के रिकार्ड्स (किसानों के ऋण लेजर आदि) को अद्यतन न किया जाना प्रमाणित हुआ है। जो कि पंजीयक महोदय, सहकारी संस्थाएं छ.ग. द्वारा जारी सेवा नियम 2018 के कंडिका 16.4 के अंतर्गत आता है। गोविन्द राम यादव, सहायक समिति प्रबंधक (निलंबित) द्वारा धान खरीदी कार्य में भी गंभीर लापरवाही किया गया है, जिसके संबंध में कलेक्टर, जिला-जशपुर द्वारा भी कारण बताओ सूचना जारी किया गया एवं गोविन्द राम यादव, सहायक समिति प्रबंधक (निलंबित) द्वारा समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया।

अतः सेवानियम 2018 के कंडिका 16.5.2 अनुसार गोविन्द राम यादव, सहायक समिति प्रबंधक (निलंबित) को तत्काल सेवा से पृथक किया जाता है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!