चोरी का लोहे का कबाड़ पिक-अप में ले जाने वाले तीन आरोपी हुए गिरफ्तार, पिक-अप, गैस सिलेंडर सहित पाँच लाख रुपये का माल हुआ जप्त, भेज गया न्यायिक रिमांड पर

चोरी का लोहे का कबाड़ पिक-अप में ले जाने वाले तीन आरोपी हुए गिरफ्तार, पिक-अप, गैस सिलेंडर सहित पाँच लाख रुपये का माल हुआ जप्त, भेज गया न्यायिक रिमांड पर

October 31, 2022 Off By Samdarshi News

चौकी रजगामार थाना बालको जिला कोरबा द्वारा इस्तगशा क्रमांक – 12/22 धारा 41(1-4) सीआरपीसी,379 भादवि के अंतर्गत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 30 अक्टूबर 2022 को रात्रि गश्त पर पुलिस दल रवाना हुआ था, जिसे कि रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि पिक-अप क्रमांक सीजी सीजी12 एएक्स 7745 में एसईसीएल खदान राजगामार से चोरी का लोहे का कबाड़ पिक-अप में ले जाने वाले हैं। जिसकी सूचना को तत्काल पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह (भापुसे) को अवगत कराने पर अतिरिक्त पुलिस महोदय अभिषेक वर्मा (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी (रापुसे) के पर्यवेक्षण में तत्तकाल कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर थाना प्रभारी बालको मनीष नागर एवं चौकी रजगामार प्रभारी सुरेश कुमार जोगी, आरक्षक 738 टंकेश पटेल, 60 सुंदर कवर एवं गवाहों के साथ रजगामार बस्ती में नाकाबंदी करने पर कुछ समय बाद पिक-अप क्रमांक सीजी12 एएक्स 7745 खदान की ओर से रजगामार बस्ती होते जांगले के रास्ते जाने वाले थे, जिसे काफ़ी मसक्कत के बाद पिक-अप सहित उपरोक्त सवार ब्यक्तियों को पकड़ा गया और पिक-अप का तलाशी लेने पर उक्त लोहे का सामान मिला, जिनसे पूछताछ करने पर एसईसीएल रजगामार खदान से चोरी कर गैस कटर से काटकर लाना बताया, विधिवत कार्यवाही कर जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बालको निरीक्षक मनीष नागर, चौकी प्रभारी रजगामार सुरेश कुमार जोगी, आरक्षक – टंकेश पटेल, सूंदर कवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नाम आरोपी

(1) मुनव्वर खान पिता मुख्तार खान उम्र 49 वर्ष निवासी मुड़ापार मस्जिद के पास, कोरबा

(2) तेजराम पटेल पिता समारू राम पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी पोड़ी बहार, कोरबा

(3) देव कुमार विश्वकर्मा पिता गोपाल प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 41 वर्ष निवासी अटल आवास खरमोरा, कोरबा

जप्त संपत्ति

(1) एक नग पिक-अप क्रमांक – सीजी12 एएक्स 7745

(2) 16 नग लोहे का गार्डर

(3) 5 नग लोहे का टब का चादर

(4) एक नग गैस सिलेंडर

(5) गैस कटर मशीन सहित गैस पाइप, कुल अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये।