जशपुर: शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों की 02 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्ट डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) जशपुर में जिले के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को 02 दिवसीय प्रशिक्षण 02 से 17 नवम्बर 2022 के मध्य तक 08 चरणो में राज्य से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदान किया जा रहा है। जिसमें जिले के 265 संकुलों से दो मास्टर ट्रेनर्स का जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

शाला प्रबंधन समिति की जिला स्तरीय प्रशिक्षण उपरान्त संकुल स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के 02 सदस्यों को अपने संकुल केन्द्रों में 02 दिवसीय प्रशिक्षण  22 एवं 23 नवम्बर 2022 को प्रदान करेगें। इसके पश्चात् विद्यालय स्तर पर संकुल से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को 02 दिवसीय प्रशिक्षण  29 एवं 30 नवम्बर 2022 को प्रदान किया जावेगा। इस प्रकार जिला स्तर, संकुल स्तर एवं शाला स्तर के प्रशिक्षण उपरान्त शाला प्रबंधन समिति द्वारा शिक्षकों एवं पालको के साथ समन्वय कर बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता विकास हेतु शाला विकास योजना बनाकर पूर्ण करने का सार्थक प्रयास किया जावेगा।

इसी कड़ी में आज शाला प्रबंधन समिति हेतु 02 दिवसीय प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) के प्राचार्या एवं जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया।     

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!