मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के अवसर पर मतदाता जागरूकता के लिए निकाली गई साइकिल रैली
November 9, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर
मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के अवसर पर बुधवार को जगदलपुर में साइकिल रैली निकाली गइ। यह साइकिल रैली शहीद पार्क से शुरू होकर शहर के सिटी कोतवाली, गोल बाजार, हाता ग्राउंड, पनामा चौक, संजय बाजार, गुरु नानक चौक होते हुए दलपत सागर पहुंची। साइकिल रैली में कलेक्टर श्री चंदन कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त श्री दिनेश नाग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हितेश बघेल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री नंदकुमार चौबे शामिल हुए।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने कहा कि यह बड़ी ही खुशी की बात है कि आज की इस सायकिल रैली में बड़ी संख्या में भविष्य के मतदाता भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मतदान की महत्वपूर्ण भूमिका है। मतदान के लिए एक निश्चित पात्रता होती है तथा इसी पात्रता के अनुसार मतदाता सूची तैयार होता है। उन्होंने कहा कि आज मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है। आगामी वर्ष मतदान की पात्रता रखने वाले नए मतदाता भी अब अपना नाम जुड़वा सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ मतदान प्रक्रिया के लिए मतदाता सूची का त्रुटिरहित होना आवश्यक है। त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिए नए पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ने के साथ ही उन मतदाताओं का नाम हटाया भी जाता है, जो किन्हीं कारण से उस क्षेत्र में वर्तमान में निवास नहीं करते या जिनकी मृत्यु हो गई है। मतदाता सूची को शुद्ध बनाने में सभी के सहयोग आवश्यक बताते हुए उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने नजदीकियों को भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नामों के दोहरीकरण को रोकने के लिए भी इसे आधार या अन्य दस्तावेजों के साथ जोड़ा जा रहा है। उन्होंने इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए लोगों को आगे आने की अपील की।