विधिक सेवा दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

विधिक सेवा दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

November 9, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

 ‘‘विधिक सेवा दिवस’’ के अवसर पर 09 नवम्बर को केंद्रीय जेल जगदलपुर में निरुद्ध बंदियों के मध्य विशेष विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

केन्द्रीय जेल जगदलपुर में आयोजित विशेष विधिक साक्षरता शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव, श्री अनिल कुमार बारा द्वारा केन्द्रीय जेल में निरूद्ध बंदियों को निःशुल्क कानूनी सलाह एवं सहायता एवं उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए उन्हें जेल में निरूद्ध रहने के दौरान निःशुल्क कानूनी सलाह एवं सहायता के बारे में बताते हुए उनके विधिक अधिकारों का लाभ लेने के साथ-साथ उन्हें अपने सामाजिक जीवन में हिंसा का रास्ता छोड़कर अहिंसा की राह अपनाने को प्रेरित किया गया

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित विधिक साक्षरता शिविर के साथ ही दिन बुधवार को जेल समीक्षा दिवस के अवसर पर उपस्थित बंदियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे अभियान ‘‘हक हमारा भी तो है’’ के संबंध में अवगत कराते हुए उपस्थित बंदियों की व्यक्तिगत एवं पारिवारिक समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई ।

विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिधारक अधिवक्ता श्री कृष्णानंद झा एवं पैरालीगल वालिंटियर्स श्री सिन्धुराम बघेल तथा श्री जगन्नाथ भारती द्वारा  न्यायालय परिसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । उक्त साक्षरता शिविर में जिला न्यायालय परिसर में उपस्थित पक्षकारों को विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

केंद्रीय जेल जगदलपुर में उक्त आयोजित विशेष साक्षरता शिविर एवं जेल समीक्षा दिवस के अवसर पर श्री अनिल कुमार बारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगदलपुर, सहायक जेल अधीक्षक श्री एस कुजुर एवं श्री एसएल ठाकुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी श्री सत्यदेव पांडेय, श्री मुन्दीप्रसाद जोशी सहित केंद्रीय जेल के बंदी गण उपस्थित थे ।