विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने उसे पोषित करने एवं शिक्षा क्षेत्र में कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय कला उत्सव- 2022 का सफल आयोजन

विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने उसे पोषित करने एवं शिक्षा क्षेत्र में कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय कला उत्सव- 2022 का सफल आयोजन

November 10, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने उसे पोषित करने एवं शिक्षा क्षेत्र में कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 10 विधाओं में जिला स्तरीय कला उत्सव- 2022 का सफल आयोजन स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ठ हिन्दी माध्यम विद्यालय जशपुर के सभाकक्ष में किया गया । जिसमे मुख्य रूप से शासकीय हायर सेकेंडरी मनोरा, शासकीय हायर सेकेंडरी आरा, शासकीय हायर सेकेंडरी गम्हरिया, शासकीय एमएलबी कन्या हायर सेकेंडरी जशपुर,स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी व हिन्दी उत्कृष्ठ विद्यालय जशपुर , सरस्वती शिशुमन्दिर हायर सेकेंडरी जशपुर, केंद्रीय विद्यालय जशपुर के 57 प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में अपनी कला का उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए सभी दर्शकों का मन मोह लिये।

कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत (राजेन्द्र प्रेमी व साथी) के साथ हुई तत्पश्चात प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने कला के महत्व को बताते हुए कहा कि इसके द्वारा हम विशेष उपलब्धि हासिल करते हुए शिखर तक पहुँच सकते हैं। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन राजेन्द्र प्रेमी (नोडल अधिकारी कला उत्सव) ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री नीलकमल यादव के द्वारा किया गया। सभी प्रथम,द्वितीय,तृतीय व भाग लेने वालों को जिला शिक्षा अधिकारी के हाथों प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी,सहायक संचालक सरोज खलखो,श्री बीपी जाटवर(सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा माध्यमिक), प्राचार्या श्रीमती रोजेलिया डुंगडुंग ,श्री सुरेश तिर्की,श्री संजू प्रसाद, राजेन्द्र प्रेमी (नोडल अधिकारी कला उत्सव),प्रेमलाल सिदार डीएसओ, आनंद मिश्रा, अजय बैस,  सैय्यद नदीम अहमद, नीलकमल यादव रोहन सिन्हा के अलावा विभिन्न विद्यालयों से आये हुए प्रतिभागी व प्रभारी शिक्षक उपस्थित रहे।