नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट कुनकुरी उदघाटन मैच कल, 5 राज्यों की 16 टीम लेंगी भाग

Advertisements
Advertisements

अन्य एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक चंद्रपुर राम कुमार यादव होंगे टूर्नामेंट मुख्य अतिथि

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर

नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट कुनकुरी कल 16 नवम्बर से शुरू हो रहा है जिसका उदघाटन कल दोपहर दो बजे से होगा. उदघाटन के मुख्य अतिथि अन्य एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक चंद्रपुर राम कुमार यादव एवं अध्यक्षता संसदीय सचिव यू  डी. मिंज करेंगे .

माध्यम एमपावरमेन्ट ऑफ़ ट्राइबल एन्ड रूरल आर्गेनाइजेशन कुनकुरी के तत्वाधान में आयोजित यह नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट कल 16 नवम्बर से प्रारम्भ हो रहा है . इस फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 5 राज्यों जिसमें पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखण्ड, ओड़िशा, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की  16 टीम भाग लेंगी. नॉक आउट फुटबाल का फ़ाइनल मैच 1 दिसम्बर क़ो होगा.इस फुटबाल टूर्नामेंट के विजेता टीम क़ो 101000, एवं उप विजेता क़ो 71000 का पुरस्कार दिया जायेगा.

कोरोना काल के बाद से यह टूर्नामेंट आयोजित नहीं हुआ है. तीन साल के बाद  कुनकुरी में आयोजित अंतर्राज़ीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट  क़ो लेकर खेल प्रेमियों में भारी उत्साह का माहौल है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!