रेल मदद हेल्पलाइन के माध्यम से की जा रही है यात्रियों की त्वरित सहायता

रेल मदद हेल्पलाइन के माध्यम से की जा रही है यात्रियों की त्वरित सहायता

November 16, 2022 Off By Samdarshi News

रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर ने लौटाया यात्री का छुटा हुआ बैग

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

 बिलासपुर मंडल रेल प्रशासन द्वारा रेल मदद हेल्पलाइन द्वारा प्राप्त सभी मामलों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए यात्रियों की हरसंभव सहायता की जा रही है।

इसी संदर्भ में आज दिनांक 16.11.2022 को रेल मदद से गाड़ी संख्या 18518 लिंक एक्स के जनरल कोच में यात्री प्रासल कुमार साहू द्वारा बैग छूटने की शिकायत प्राप्त होने पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर के आरक्षक योगेश शर्मा द्वारा उक्त गाडी के जनरल कोच को अटेंड किया गया एवं यात्री के बताए अनुसार खोजबीन कर बैग को उतारकर यात्री प्रासल कुमार साहू पिता कृष्णा कुमार साहू उम्र 21 वर्ष, निवासी दर्रीपारा पकरिया लटिया, थाना-अकलतरा, जिला- जांजगीर चापा (छग) को सूचित करते हुये उनके बैग में रखा सामान  01 रेडमी कंपनी का लैपटाप कीमत 60000/-, चार्जर , माउस 04 पेनड्राइव, 02 फिंगरप्रिंट मोफ 01 मंत्रा, 01 नग एमआई का पॉवर बैंक, 01 मोबाइल , 01 मोबाइल चार्जर , तथा कुछ इस्तेमाली कपड़े कुल कीमत 80000/- रू सही सलामत सुपुर्द किया । इस कार्य के लिए यात्री द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रेलवे प्रशासन के इस कार्य की खुले दिल से तारीफ की गई।