विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा की जायेगी कुनकुरी में मरीजों की जाँच, 27 नवम्बर को होगा मेडिकल हेल्थ कैम्प !

Advertisements
Advertisements

संसदीय सचिव यू.डी. मिंज की विशेष पहल पर कुनकुरी में विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे जाँच

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर

छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यू.डी.मिंज की विशेष पहल पर दिनांक 27 नवम्बर को कुनकुरी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ कैम्प किया जा रहा है, जिसमें डॉ. कल्पना दास, सर्जन इन्डोक्रिलॉजीस्ट अपोलो क्लिनिक एमएमआई और डॉ. इंदु मिंज सर्जन एवं गाइनकालजिस्ट (स्त्री-रोग विशेषज्ञ) मरीजों की जाँच करेंगे।

डॉ. इंदु मिंज सर्जन एवं गाइनकालजिस्ट (स्त्री-रोग विशेषज्ञ) जशपुर में दिनांक 26 नवम्बर को जिला अस्पताल में एवं 27 नवम्बर को कुनकुरी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ कल्पना दास, सर्जन इन्डोक्रिलॉजीस्ट अपोलो क्लिनिक एमएमआई एवं डॉ. इंदु मिंज दोनों मरीजों की जाँच करेंगी. इससे जशपुर जिले के लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टर से चिकित्सा का लाभ मिल सकेगा और उनको लाभान्वित किया जाएगा। इससे पूर्व देश के प्रख्यात न्यूरो सर्जन डॉ. अशोक येण्डे कुनकुरी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवा दे चुके हैं।

ज्ञात हो कि कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज अपने क्षेत्र के लोगों के साथ ही जशपुर जिले में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में अपनी धर्मपत्नी डॉ. इंदुबाला मिंज व माध्यम संस्था के साथ मिलकर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा रहे हैं। इससे कुनकुरी शहर के अलावे कोतबा, कांसाबेल, दुलदुला, फरसाबहार क्षेत्र से काफी मरीज लाभ ले रहे है। उन्होंने बताया की इस प्रकार का मेडिकल कैम्प लगातार होता रहेगा, जिससे स्थानीय लोग चिकित्सा परामर्श के साथ इलाज कराएंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!