जशपुर : कानून व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर-एसपी ने ली बैठक, जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने धार्मिक संगठनों, समाज प्रमुखों और राजनीतिक दलों से अपील

जशपुर : कानून व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर-एसपी ने ली बैठक, जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने धार्मिक संगठनों, समाज प्रमुखों और राजनीतिक दलों से अपील

April 12, 2023 Off By Samdarshi News

सोशल मीडिया में प्रसारित फेक वीडियो, फोटो या किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्ट से बचें

सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह एवं भ्रामक जानकारी प्रसारित करने वालों पर रखी जा रही कड़ी नजर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से जिले वासियां से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की है। इस संबंध में आज कलेक्ट्रेट के  सभाकक्ष में  विभिन्न समाज प्रमुखों, धार्मिक संगठनों, राजनीतिक दलों, व्यापारिक संगठनों, बुद्धिजीवियों और गणमान्य नागरिकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने कहा की जशपुर जिले की पहचान हमेशा से शांति प्रिय एवं भाई चारे के रूप में रहा है, इसे बनाए रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वाले फेक न्यूज वायरल हो रहे हैं। इसकी सत्यता जाने बिना आक्रोशित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की खबरों की मॉनिटरिंग के लिए एसपी कार्यालय में मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है। जो व्यक्ति भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर फैलाता है उन्हें चिन्हांकित  करे। इस तरह की खबर संज्ञान में आने पर तत्काल इसकी सूचना एसपी-कलेक्टर को दें। उन्होंने सभी धर्माे और सम्प्रदाय के लोगों को आपसी सामंजस्य और भाई-चारे के साथ मिलजुल कर रहने की अपील की।

बैठक में पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने बेमेतरा जिले की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस तहत की घटना की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सख्त और गंभीर है। उन्होने सभी संगठनों के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे कानून व्यवस्था का पालन करें साथ ही यह भी कहा कि शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने में पीछे नहीं रहेगे। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया में प्राप्त फेक न्यूज की शेयरिंग को रोकना चाहिए, इससे युवा वर्ग जल्दी आक्रोशित होते है, उन्होने सभी समाज प्रमुखों से अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने और युवाओं पर नियंत्रण रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह एवं भ्रामक जानकारी प्रसारित करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी ने जिले में शांति प्रिय वातावरण बनाए रखने में हर संभव सहयोग का अश्वासन दिया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आईएल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, एसडीएम सुश्री श्यामा पटेलसहित विभिन्न धार्मिक, समाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों तथा व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।