कलेक्टर पहुंचे सुदूर वनांचल क्षेत्र मोहला विकासखंड के पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास
October 27, 2021बच्चों से बातचीत कर छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं की ली जानकारी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो
राजनांदगांव, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने सुदूर वनांचल क्षेत्र के विकासखंड मुख्यालय मोहला के पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास पहुंचकर बच्चों से बातचीत कर उनको मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों से सुबह, दोपहर और रात में मिलने वाले भोजन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तायुक्त पौष्टिक आहार दिया जाए। छात्रावास में प्रतिदिन मिलने वाले नाश्ते और भोजन के मेनू लगाने के निर्देश अधीक्षक को दिए। उन्होंने भोजन कक्ष और मेस का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नाश्ते में अण्डा, चना तथा मेनू के अनुसार नाश्ता दिया जाए। साथ ही भोजन में दाल, चावल सब्जी के साथ पापड़, आचार देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षक से कहा कि बच्चे अपने अभिभावक से दूर छात्रावास में निवास करते है, उन्हें अपने बच्चों की तरह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। बच्चों को फल, खीर-पूड़ी जैसे पौष्टिक आहार भी अवश्य दें। छात्रावास के लिए स्थानीय स्वसहायता समूह द्वारा उत्पादित सब्जी तथा अन्य सामग्री क्रय कर उपयोग करने कहा। कुडुमकसा के कक्षा 6वीं के छात्र विनय ने बताया कि सुबह के नाश्ते में पोहा दिया जाता है। वही भोजन में दाल, चावल, सब्जी के साथ आचार मिलता है। अधीक्षक ने बताया कि छात्रावास में 69 बच्चे हैं। इस अवसर पर एसडीएम मोहला श्री ललितादित्य नीलम, तहसीलदार मोहला श्री कुलदीप ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।