जशपुर कलेक्टर की अध्यक्षता में आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जशपुर कलेक्टर की अध्यक्षता में आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

December 2, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने गुरुवार की शाम को आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री डी रविशंकर, अपर कलेक्टर श्री आई एल. ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, जिला आबकारी अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने जिले में अवैध और कच्ची शराब की बिक्री के साथ ही मिलावटी शराब बेचने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस हेतु आबकारी विभाग द्वारा सघन अभियान चलाने की बात कही। साथ ही प्रकरणों पर सख्ती से कार्रवाई कर रोक लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ मित्तल ने जिले में मिलावटी शराब और ओवररेटिंग के मामलों में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि देशी-विदेशी मदिरा दुकानों में ओवररेट शराब विक्रय पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिले में अन्य राज्यों से अनाधिकृत रूप से आने वाली शराब, गांजा, नशीली दवाओं

सहित अन्य नशीले पदार्थों पर भी कड़ाई से नियंत्रण रखने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही विक्रय पर भी रोक लगाने के लिए कहा। इस हेतु आबकारी विभाग को पुलिस विभाग से समन्वय कर चेकपोस्ट की संख्या बढ़ाने जिले के सीमावर्ती इलाकों में विशेष रूप से निगरानी रखने की बात कही। साथ ही अपने सूचना तंत्र को सक्रिय रखने के लिए निर्देशित किया