कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर शिक्षा गुणवत्ता के सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

October 28, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

जगदलपुर, कलेक्टर रजत बंसल ने आज नगर निगम जगदलपुर के पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हाॅल में शिक्षा विभाग की अधिकारियों की बैठक लेकर जिले की शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने हेतु सभी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को शालाओं में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने के अलावा बच्चों की उपस्थिति भी नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने बच्चों के पठन एवं लेखन, कौशल के अलावा विद्यार्थी सूचकांक, अंगना मां शिक्षा आदि कार्यों की क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान, सहायक परियोजना अधिकारी राजीव गांधी शिक्षा मिशन श्री अशोक पांडे सहित जिले के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।