बाईक पर बेचने निकला गांजा, पुलिस को मिली खबर चौक पर घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

हीरो होंडा मोटर सायकल से मादक पदार्थ गांजा वजनी कुल 3.257 किलोग्राम कीमती 24 हजार रूपये को विक्रय करने निकले आरोपी को चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार 

सागर जोशी, समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 28 अक्टूबर के दिन में लगभग 12 बजे में चौकी प्रभारी दोकड़ा को मुखबीर से सूचना मिला कि एक हीरो होंडा स्पलेंडर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 बी 2265 में एक व्यक्ति पिट्ठू बैग में मादक पदार्थ गांजा भरकर बिक्री करने के उद्देश्य से कुंजारा से बंदरचुंआ की ओर जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस स्टॉफ एवं गवाहों के कुंजारा बंदरचुंआ मार्ग स्थित ग्राम गड़ला चौक के पास घेराबंदी की गई थी।

उसी दौरान सामने से एक व्यक्ति हीरो होंडा मोटर सायकल में आ रहा था, जो अपने पीठ पर पिट्ठू बैग लटकाया हुआ था। जिसे रोककर उसके पिट्ठू बैग को तलाशी लेने पर 3 पैकेट में सेलो टेप लगाया हुआ मादक पदार्थ गांजा वजनी 3 किलो 257 ग्राम कीमती 24 हजार रूपये का मिला। मामले में आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 12 हजार रूपये एवं मादक पदार्थ को जप्त किया गया। मामले में आरोपी सुमर चौहान उम्र 40 वर्ष निवासी कोनपारा थाना तुमला के विरूद्ध धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर दिनांक 28 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।  

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी दोकड़ा सहायक उप निरीक्षक आभाष मिंज, आरक्षक मुकेश कुमार, आरक्षक परशु राम, आरक्षक प्रमोद रौतिया, आरक्षक इलिस्टर कुजूर, आरक्षक रूद्रमणी यादव का सक्रिय एवं सराहनीय योगदान रहा।     

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!