एसडीएम ने लगाई धान खरीदी केंद्र में जन चौपाल, आसपास के 9 ग्राम के लोग हुए सम्मिलित !

Advertisements
Advertisements

ग्रामीणों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देकर किया गया विचार विमर्श.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, बलौदाबाजार-भाटापारा

बलौदाबाजार : कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश में बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव ने जनपद पंचायत पलारी अंतर्गत ग्राम छेरकापुर के धान खरीदी केंद्र में जन चौपाल लगाई। जिसमें  आसपास के 9 गांव के लोग सम्मलित हुए। इस दौरान चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं यथा – गौठान, ऋण-माफ़ी, भूमिहीन खेतिहर मज़दूर न्याय योजना, किसान न्याय योजना, बिजली बिल हाफ़, राशन कार्ड पेन्शन, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल आदि योजनाओं के लाभार्थियो, हितग्राहियों से चर्चा किया एवं सम्बंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई।

इस चौपाल के दौरान बेहद ही आत्मीयता से बलौदाबाजार एसडीएम आईएस रोमा श्रीवास्तव स्वयं ग्रामीणों के बीच जमीन में बैठकर चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों ने भी एसडीएम को गांव में होने वाले समस्याओं के बारे में अवगत कराया। श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए शीघ्र ही निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को भी दिए है। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ रोहित नायक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण, ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!