पंचायतों के कामकाज की समीक्षा,सरपंच,सचिव एवं रोजगार सहायक हुए शामिल

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

जनपद पंचायत भाटापारा द्वारा विकासखंड भाटापारा के ग्राम पंचयात धनेली के गौठान मे ब्लॉक स्तरीय सरपंच,सचिव एवं रोजगार सहायक का संयुक्त बैठक एवं पैरादान महाभियान का आयोजन किया गया। जिसमे कलेक्टर रजत बंसल ने पंचायतों के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गोपाल वर्मा उपस्थित रहें। उक्त बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ ही साथ शासन के विभिन्न फ्लैग शिप योजनाओं के संबंध मे संबंधित विभागों के द्वारा जानकारी प्रदान किया गया एवं विस्तृत चर्चा किया गया। कलेक्टर रजत बंसल एवं उपस्थित अतिथियों के कर कमलों से शासन के विभिन्न योजनाओं मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायतों को शॉल एवं श्रीफल के सम्मानित भी किया गया, जिसमे ब्लॉक मे सबसे अधिक गोबर खरीदने वाले ग्राम पंचायत गुर्रा,सबसे अधिक पैरादान कराने वाले ग्राम पंचायत कडार एवं महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराने वाले ग्राम पंचायत चिचपोल शामिल है। साथ ही साथ पैरादान महाभियान के तहत ग्राम पंचायत धनेली के  चेतन साहू को गौठान मे पैरादान करने हेतु कलेक्टर  के द्वारा शाॅल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस दौरान एसडीएम नरेंद्र बंजारा,जनपद पंचायत सीईओ वीरेंद्र जयसवाल एवं ब्लॉक स्तर के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!